Monday, June 3rd, 2024

मैचों की रिकॉर्डिंग अब ड्रोन से सशर्त मिली BCCI को अनुमति

   मुंबई


भारत में इस साल (2021) होने वाले क्रिकेट मैचों की लाइव एरियल सिनेमैटोग्राफी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल होगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सशर्त अनुमति दी है.

दरअसल,  BCCI और  M/s Quidich ने  नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुरोध किया था कि उसे रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (RPAS) का उपयोग करने की इजाजत दी जाए. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंबर दुबे ने कहा कि ड्रोन इकोसिस्टम देश में तेजी से विकसित हो रहा है. इसका उपयोग कृषि, स्वास्थ्य देखभाल और आपदा प्रबंधन से लेकर खेल और मनोरंजन तक फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि अनुमति देना देश में ड्रोन के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने के भारत सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप है.

उन्होंने कहा कि ड्रोन नियम 2021 कानून मंत्रालय के साथ चर्चा के अंतिम चरण में है. हम मार्च 2021 तक मंजूरी मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. बीसीसीआई को इसका इस्तेमाल करने से पहले स्थानीय प्रशासन, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों से मंजूरी लेनी होगी.

Source : Agency

आपकी राय

10 + 11 =

पाठको की राय